कोपर खैरणे पुलिस की हद्द में चोरो का दहशत

कोपर खैरणे पुलिस की हद्द में चोरो का दहशत,

बंद घर का ताला तोड़ लैपटॉप चोरी

नवी मुंबई। कोपर खैरणे पुलिस की हद्द में चोरो का दहशत बढ़ता जा रहा है. आये दिन घर मे डैकिती सहित रात में सोते समय घर का दरवाजा तोड़कर घर से सामान चुरा ले जा रहे है. इसी में अब घर का ताला तोड़कर 2 लैपटॉप चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को कोपर खैरणे पुलिस ने दर्ज कर चोरो का तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार घनसोली सेक्टर 1 की रहनेवाले ऋषभ कनोजिया ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि गुरुवार वह अपने दोस्त के साथ किराये पर रहते है. गुरुवार की अब दोनों दोस्त अपने अपने कार्य पर गए थे. शाम को जब वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा दिखाई दिया. जिसके बाद जब वे घर मे जाकर देखे तो घर का समान यंहा वहां फेंका हुआ एंव दोनों के लैपटॉप नही मिला. जिसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।


Most Popular News of this Week