क्रेन ऑपरेटर की लापरवाही से मजदूर की मृत्यु
पनवेल। क्रेन ऑपरेटर की लापरवाही से एक मजदूर की मृत्यु होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने जांच कर क्रेन ऑपरेटर पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तलोजा फेज 2 में शिर्के कंपनी द्वारा निर्माण कार्य सुरु है. इसी निर्माण कार्य के स्थान पर क्रेन चालक की लापरवाही से एक मजदूर की मृत्यु हुई है. वंहा पास के अन्य मजदूरों ने बताया कि नवाड़े में सुरु निर्माण कार्य स्थान पर मृत्य मजदूर मनोज सोरान क्रेन की सहायता से पहली मंजिल पर दीवार का कॉलम लगाने का कार्य कर रहा था. सोमवार की सुबह जब इसी दौरान कॉलम दीवार के स्थिल के सांचे में गैप दिखाई दिया. जिसके कारण मनोज ने ऑपरेटर को आवाज लगाकर ऊपर खींचने को कहा. लेकिन कॉलम निचे लोहे में फंसने के कारण वह ऊपर नही आ रहा था. लेकिन यह बात ऑपरेटर के ध्यान में नही आई एंव ऑपरेटर ने जोर से ऊपर खींचा. जिसके कारण कॉलम का क्लिप निकल गया एंव कॉलम मनोज के ऊपर जा गिरा.इस दुर्घटना में मनोज की मृत्यु हो गई. जिसके बाद तलोजा पुलिस ने ऑपरेटर फजलेइमाम शेख पर मामला दर्ज की है।