सरकारी सेवा के दौरान जामनिक की पत्रकारों से बातचीत
पालघर। सरकार की छवि को ऊंचा उठाने के लिए अच्छे कार्य कर वे सरकारी कामकाज के साथ-साथ सामाजिक चेतना को कायम रखते हुए समाज के उपयोगी कार्यों में भी सक्रिय रहे, ऐसा कोंकण विभागीय सूचना उपनिदेशक डॉ. गणेश मुले ने कहा. गंगाधर जामनिक का सेवानिवृत्त होने के कारण महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का एक कुशल अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहा है, ऐसा कोंकण प्रभाग के सूचना उप निदेशक डॉ. गणेश मुले ने कहा।
पालघर जिला सूचना कार्यालय के गंगाधर जामनिक शुक्रवार को निर्धारित आयु के अनुसार सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गये. वह अपने सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में पालघर जिला सूचना अधिकारी राहुल भालेराव, कोंकण प्रभाग सूचना कार्यालय के उप संपादक प्रवीण डोंगरदिवे, सहायक अधीक्षक गंगाराम बंगारा, वरिष्ठ लिपिक राम गोंडके, जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी सहित जामनिक की पत्नी, जामनिक के बच्चे प्रहर और प्रणव उपस्थित थे।
इस अवसर पर जामनिक ने कहा कि सरकारी सेवा में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग से मैंने सूचना विभाग में अच्छी सेवा देने का प्रयास किया है. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी निष्ठा से सरकार की सेवा की है. मैं सेवानिवृत्त होते समय अपने सेवाकाल के दौरान अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, प्रत्येक कार्य में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिया गया प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन अमूल्य है, मुझे जो सहयोग मिला उसके लिए मैं आप सभी का ऋणी रहूँगा संपूर्ण सरकारी सेवा के दौरान. मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.
उपनिदेशक डॉ. मुले ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जामनिक ने सरकारी कार्यकाल में सिर्फ कार्यालय के काम के बारे में ही सोचा और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे. उन्होंने कहा कि जामनिक भविष्य में भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करते रहेंगे और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
इस अवसर पर उप संपादक प्रवीण डोंगरदिवे तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जामनिक के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।
जामनिक ने रत्नागिरी, डहाणू में काम किया है. जामनिक को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर कोंकण मंडल के सभी स्तरों से शुभकामनाएं दी गई हैं।