इंटरनेट बार पर पुलिस का छापा, 12 लोगो पर मामला दर्ज
पनवेल। पनवेल के आसुडग़ांव के एक बार मे पुलिस ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में प्रोत्साहित करने वाले बार मैनेजर सहित पुरुष वेटर एंव अश्लील हरकत करनेवाली बार बालाओं पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि पनवेल के आसुडग़ांव के इंटरनेट बार एंड रेस्टोरेंट में बार बालाएं अश्लील हरकत कर ग्राहको को उत्तेजित कर रही है. जिसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर बुधवार रात छापेमारी की. इस छापेमारी में बार बालाओं को बार के मैनेजर द्वारा प्रोत्साहित कर एवं बार बालाओं द्वारा अश्लील हरकत करते पुलिस के निर्देश में आया. जिसके बाद पुलिस ने बार मैनजर प्रशांत हेगड़े सहित पुरुष वेटर एंव महिला वेटर ऐसे कुल 12 लोगो पर मामला दर्ज की है।