हैडलाइन

विवाहिता को प्रताड़ित करनेवाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज

विवाहिता को प्रताड़ित करनेवाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज


पनवेल। हर एक पिता की इक्षा होती है कि उनकी बेटी की जंहा विवाह होगी उस युवक का खुद का घर एंव अच्छा शिक्षित इंसान हो. लेकिन आज के युग मे खुद का घर एंव अच्छी नौकरी बताकर नागरिको के साथ ठगी आज भी जारी है. ऐसा ही एक मामला कामोठे से सामने आया है. खुद का घर एंव अच्छी नौकरी बताकर ढेर सारा दहेज लेकर एक उच्च शिक्षित विवाहिता के साथ ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि पीड़िता ने सही बात सामने आने के बावजूद परिजनों का विचार कर उसी में खुश रहने लगी. लेकिन फिर भी पैसो के लिए दबाव बनाकर मारपीट एंव प्रताड़ित करनेवाले ससुराल वालों पर कामोठे पुलिस ने मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने पती सचिन गुरव, सास कमल, ससुर त्रयंबक, देवर दयानंद एंव देवरानी दर्शना के विरुद्ध मामला दर्ज की है. पीड़िता का आरोप है कि विवाह से पहले उनके ससुराल वालों ने बताया था कि उनका पति वाशी के एक निजी कंपनी में कार्यरत है एंव कोपरखैरने में उसका खुद का घर भी है. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह तो एक ऑटो ड्राइवर है एंव वह भी शिफ्ट पर चलाता है. इतना ही नही विवाह के समय सारे खर्च पीडिता के पिता ने उठाया इतना ही नही ढेर सारे समान एंव जेवर भी दिए. लेकिन इसके बावजूद उनका पति रोज दारू पीकर आकर पैसो की मांग कर पीड़िता की पिटाई करता रहा एंव उनकी सास, ससुर, देवर, देवरानी भी प्रताड़ित करते रहे. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। 


Most Popular News of this Week