नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर चयन होते नवी मुंबई में जश्न का माहौल
नवी मुंबई। नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार चुने गए हैं और इसकी खुशी शनिवार को नवी मुंबई भाजपा जिले की ओर से जिला अध्यक्ष संदीप नाईक के मार्गदर्शन और पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक की प्रमुख उपस्थिति में मनाई गई।
वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का जाहिर किये. कार्यकर्ताओं ने संगीत की धुन पर नृत्य भी किया. इस दौरान शिवाजी चौक भारतीय जनता पार्टी के झंडों से भरा हुआ था. इस मौके पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. संजीव नाईक ने कहा कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठने जा रहे हैं और देश की सेवा के लिए तैयार हैं. अगले पांच वर्षों में विकसित भारत के सपने को साकार करने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और अगले पांच साल की नींव रखेगी. विपक्ष ने प्रचार किया कि लोकसभा चुनाव में संविधान बदल दिया जाएगा. विपक्ष दावा कर रहा था कि मोदी की सरकार दोबारा नहीं आएगी लेकिन तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी,विपक्ष आरोप करता रहेगा लेकिन हम शासक बनकर जनता से किए वादे पूरे करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर कर आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करेंगे. ऐसा डॉ. नाईक ने विश्वास व्यक्त किया. शनिवार के आनंद उत्सव में अनंत सुतार, रवींद्र इथापे, दशरथ भगत, माधुरी सुतार, नेत्रा शिर्के, नवीन गवते, अमित मढवी, अरुण पडते सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हुए थे।