हैडलाइन

जेल ले जाते समय फरार आरोपी को पुलिस ने की गिरफ्तार

जेल ले जाते समय फरार आरोपी को पुलिस ने की गिरफ्तार
 
पनवेल। जेल ले जाते वक्त रास्ते से भागनेवाले आरोपी को खारघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे खारघर सेक्टर 35 की हाईड पार्क सोसायटी के बाहर से गिरफ्तार की है. आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस पर उसे गिरफ्तार करने का काफी दबाव था, जिसके चलते पुलिस ने काफी मेहनत कर उसे गिरफ्तार कर ली है। 
  प्राप्त जानकारी अनुसार खोपोली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जंहा कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद खोपोली पुलिस उन तीनों को तलोज जेल ले जा रही थी. जब पुलिस की गाड़ी खारघर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसे बहुत जोर की लघुशंका लगी है. अगर उसे तुरंत नहीं करने दिया गया तो दिक्कत हो जाएगी. जिसके बाद एक पुलिस कर्मी उसके साथ गाड़ी से उतरा और उसे लघुशंका के लिए ले गया. लेकिन वहां पर वह मौका मिलते ही भागने लगा तो कान्स्टेबल विकी यादव ने उसका पीछा किया. जिसके बाद उनकी आवाज सुनकर गाड़ी के चालक ने भी उसी दिशा में गाड़ी चलानी शुरू कर दी लेकिन वहां पर बने एक नाले का फायदा उठाकर आरोपी अंधेरे में भाग निकला. जिसके बाद खारघर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. उसी मामले में अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की है।


Most Popular News of this Week