प्रेमिका का नाम पूछकर युवक पर जानलेवा हमला

प्रेमिका का नाम पूछकर युवक पर जानलेवा हमला

पनवेल। पनवेल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. बिना किसी कारण प्रेमिका के बारे में पूछकर एक युवक पर दो लोगो द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल युवक की कामोठे के एमजीएम अस्पताल में इलाज जारी है एंव हालत अब ठीक है. इस मामले में पनवेल शहर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।


प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल का रहनेवाला 27 वर्षीय आदित्य शुक्रवार की रात अपनी दूध की डेरी बंद कर घर पैदल जा रहा था. इस दौरान जब वह पनवेल के उपजिल्हा अस्पताल के पास पहुंचा तो अचानक दो युवक आये एंव उनमें से एक नए पूछा कि तुम्हारी प्रेमिका कौन है? इतना पूछते ही दूसरे ने अपने पास से किसी धारदार हथियार से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से बचकर खून से लतपथ युवक घर पहुंच अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पिता ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराएं है, जंहा युवक का इलाज जारी है।


Most Popular News of this Week