हैडलाइन

बुरखा पहन आई औऱ नेकलेस ले गई

बुरखा पहन आई औऱ नेकलेस ले गई

पनवेल। पनवेल के एक ज्वेलर्स की दुकान में बुरखा पहनकर आई 2 महिलाओं में से एक ने दुकान से नेकलेस चुराने का मामला सामने आया है. हालांकि चोरी का पता तब चला जब दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस संबंध में दुकानदार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार पनवेल शहर पुलिस ने बुरखा पहनी 2 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

पनवेल के जोशी आली स्थित कंचन ज्वेलर्स की नाम से ज्वेलर्स की दुकान है.दुकान के मालिक पन्नालाल ने बताया कि उनकी दुकान में वे एंव तीन कर्मचारी है. कभी कभार उनका बेटा भी दुकान में वैठता है. वे रोज दुकान बंद होने के बाद दिनभर का व्यबसाय एंव सभी जेवरातों को गिनते है. 10 जून की रात जब उनके बेटे एंव पन्नालाल दुकान बंद कर जेवरातों की जांच कर रहे थे तभी उन्हें एक नेकलेस कम दिखा. जिसके अनुसार जब उन्होंने दुकान की कैमरों की जांच किये तो उस कैमरे में 2 बुरखा पहनी महिला आई एंव बातो में उलझाकर उनमें से एक ने नेकलेस चुराकर रखती दिखी. जिसके बाद पन्नालाल ने पुलिस से शिकायत किये है।


Most Popular News of this Week