हैडलाइन

कंपनी का एडमिन मैनेजर निकला चोर, पुलिस ने की गिरफ्तार

कंपनी का एडमिन मैनेजर निकला चोर, पुलिस ने की गिरफ्तार

नवी मुंबई। तुर्भे के साई फ्यूचर इंडिया कंपनी दूसरी जगह स्थानांतरित करते समय डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सामान चोरी होने का मामला सामने आया था. कंपनी के मालिक को जब पता चला कि इस घटना को कंपनी के एडमिन मैनेजर पराग सावंत ने ही अंजाम दिया है. जिसके बाद मालिक ने तुर्भे एमआईडीसी पुलिस से शिकायत किये थे. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने पराग सावंत सहित तीन अन्य लोगो को गिरफ्तार कर एक करोड़ 61 लाख का सामना जप्त किये जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने दिया।


तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने बताया कि तुर्भे स्थित साई फ्यूचर इंडिया कंपनी दूसरी जगह स्थानांतरित करते समय कंपनी में काम करनेवाले एडमिन मैनेजर पराग सावंत ने कंपनी के लेटरहेड पर असिस्टेंट मैनेजर का फर्जी दस्तख़त कर इंट्री एंव एग्जिट का फर्जी पास बनाकर शिफ्ट किये जाने वाले तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक का समान गबन कर बिक्री करने का पता चलते ही कंपनी के मालिक ने तुर्भे एमआईडीसी पुलिस से शिकायत किया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जाल बिछाकर पराग सावंत एंव उसके तीन अन्य साथियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर गिरफ्तार की है. जबकि चोरी किये गए समान मेसे एक करोड़ 61 लाख रुपये का माल जप्त की है. इस मामले में और कौन सामिल है उसकी जांच पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week