रील स्टार बनने बांग्लादेश से आई नाबालिग लड़की फंसी वेश्यावृत्ति के दल- दल में,
दो महिलाओं पर मामला दर्ज
नवी मुंबई। बांग्लादेश से भारत में रीलस्टार बनने आई एक नाबालिग लड़की को उसकी मवसी ने ही वेश्यावृत्ति के दल- दल में धकेलने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है और ये सभी गोवा इलाके की रहने वाली हैं. ऑनलाइन ग्राहक मिलने के बाद जब वे सीबीडी में आए तो अनैतिक मानव यातयात प्रतिबंध सेल ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की है।
नवी मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध के लिए ऑनलाइन ग्राहक तलाश रही है. जानकारी मिलते ही अनैतिक मानव यातयात प्रतिबंध सेल के वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने उपनिरीक्षक स्नेहल आढ़े की टीम बनाई थी. इस टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर महिला से संपर्क किया. इसके बाद शनिवार दोपहर बेलापुर में मिलने का ठिकाना तय हुआ. इसके मुताबिक अनैतिक मानवीय यातयात प्रतिबंध सेल की टीम ने उक्त ठिकाने पर जाल बिछाई थी. इसी दौरान वंहा आई नाबालिग लड़की समेत दो महिलाएं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद जब आगे की जांच में पता चला कि वह गोवा की रहने वाली है और मूल रूप से बांग्लादेशी है. इसके अलावा ये सभी भारत में चोरी के रास्ते आने की बात भी सामने आई. इस दौरान जब नाबालिग लड़की से आगे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह रील स्टार बनने के लिए भारत आई थी. रील को भारत में काफी देखा और पसंद किये जाने के कारण वह अपने मौसी के साथ आई थी. आगे उसने बताया कि उसकी मां ने बांग्लादेश में दूसरी शादी कर ली है तब से उनकी मौसी ही उसका देखभाल कर रही हैं. इसके अलावा नाबालिग लड़की को भारत लाकर मौसी ने एक अन्य बांग्लादेशी महिला के साथ मिलकर उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया. इसके लिए वे ऑनलाइन ग्राहक ढूंढते थे. इतना ही नही वे उसे दूसरे राज्यों में भी ग्राहक तलाशने के लिए ले जाने का सामने आया है. इसके मुताबिक, नाबालिग लड़की को मुक्त कराने के बाद सीबीडी पुलिस स्टेशन में दोनों महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।