हैडलाइन

ढाई घंटे में तीन घरो में चोरी

ढाई घंटे में तीन घरो में चोरी


नवी मुंबई। रबाले पुलिस की हद्द में चोरों ने शाम 4 से 6 बजे के बीच तीन घरों में चोरी कर 1 लाख 58 हजार 250 हजार रुपये चुराने का मामला सामने आया है.  इसमें आभूषण और नकदी शामिल है.  महज ढाई घंटे के भीतर चोरों ने तीन घरों में चोरी करने से इलाके में चोरों का खौफ फैला है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गौरव कापडनिस रबाले पुलिस स्टेशन की हद्द में आनेवाले गोठीवली गांव के अमृतधाम सोसायटी में रहते हैं. सोमवार की रात को जब वह रोजाना की तरह घर आये तो उनके घर के दरवाजे का ताला टूटी हुई दिखी. जिसके बाद जब वह अंदर जाकर देखे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.  इस दौरान जब उन्होंने जांच किया तो पता चला कि उनके घर से आभूषण चोरी हो गये हैं.साथ ही यह भी पता चला कि इसी सोसायटी में दो अन्य घरों में भी चोरी हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही रबाले पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि  तीनों घरों से कुल 1 लाख 58 हजार 250 हजार की चोरी हुई है.  इसमें आभूषण और नकदी शामिल है.  इस मामले में गौरव और दो अन्य लोगों की ओर से रबाले पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।


Most Popular News of this Week