महिंद्रा के शोरूम में लगी आग, पांच गाड़ियां जलकर खाक

महिंद्रा के शोरूम में लगी आग, पांच गाड़ियां जलकर खाक


पनवेल। पनवेल के कोलखे स्थित महिंद्रा के शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग इतनी भयंकर थी कि आग में पांच गाड़ियां जलकर खाक होने से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी पुलिस ने दि है।

बता दें कि पनवेल तालुक के कोलखे गांव के पास महिंद्रा कंपनी की चार पहिया वाहनो का शोरूम है. इस शोरूम से नई गाड़ियों की बिक्री एंव ग्राहकों की गाड़ियों की मरम्मत की जाती है. गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे नागरिकों ने इस शोरूम से धुआं निकलते देखा.जिसके बाद जागरूक नागरिकों ने संपर्क कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही महज कुछ ही देर में पनवेल मनपा और सिडको फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. लेकिन तबतक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पांच महंगी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं जबकि एक गाड़ी आंशिक रूप से जल गई.  इससे कंपनी का लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ. लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. पनवेल मनपा के अग्निशमन विभाग के प्रमुख हरिदास सूर्यवंशी ने बताया कि आग की खबर मिलते हु बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे. लेकिन आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. आगे की जांच पनवेल शहर पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week