निरंजन डावखरे लगाएंगे जीत की हैट्रिक-जिला अध्यक्ष संदीप नाईक 

निरंजन डावखरे लगाएंगे जीत की हैट्रिक-जिला अध्यक्ष संदीप नाईक 


नवी मुंबई। कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान हुआ.  नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने नवी मुंबई में सर्वप्रथम वोट डालकर सभी मतदाताओं से भी वोट डालने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष नाईक ने विश्वास व्यक्त किया कि महायुति के उम्मीदवार एडवोकेट निरंजन डावखरे कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से रिकॉर्ड बहुमत से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएंगे.  विधायकी के पिछले दो कार्यकाल में एडवोकेट डावखरे ने स्नातकों, शिक्षकों एवं राज्य के अन्य घटकों की अनेको समस्याओं का समाधान कर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किये है. यह कहते हुए जिलाध्यक्ष नाईक ने स्नातक मतदाताओं से लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व में भाग लेकर मतदान 


Most Popular News of this Week