रिक्शा चालक ने की पुलिस सब इंस्पेक्टर की पिटाई,
6 लोगो पर मामला दर्ज
पनवेल। रिक्शा चालक को गाड़ी आराम से चलाने का कहना एक सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ा है. रिक्शा चालक ने सब इंस्पेक्टर का पीछा कर बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नही खुद बचने के लिए पुलिस से शिकायत करने तक पहुंच गया. लेकिन प्रथम उपचार के बाद जब सब इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन पहुंचे तब पूरी हकीकत सामने आई. कामोठे पुलिस ने इस मामले में रिक्शा चालक सहित 6 लोगो पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे के रहनेवाले रामचंद्र तांबे क्यों. आर. टी. कलीना में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. तांबे शुक्रवार की रात काम खतम कर घर के लिए निकले थे. इस दौरान जब वह खांदेश्वर रेलवे स्टेशन से घर के तरफ निकले थे तभी एक रिक्शा चालक अचानक उनके पास आ गया. इस दौरान तांबे ने उसे आराम से रिक्शा चलाने की सलाह दी. इसी बात से नाराज रिक्शा चालक ने गाली- गलौज कर हाथापाई पर उतर आया.इसके बाद तांबे अपने घर के तरफ़ निकल लिए. लेकिन उक्त रिक्शा चालक उनका पीछा कर घर तक पहुंचा एंव उनकी पिटाई सुरु कर दी. इस दौरान 6 लोगो ने उनकी पिटाई की. जिसके बाद तांबे बचकर घर गए. उसके बाद प्रथम उपचार कर पुलिस स्टेशन पहुंचे. लेकिन वंहा वे सब मौजूदा मिले. जिसके बाद पुलिस ने रिक्शा चालक आदित्य म्हात्रे सहित अजिंक्य म्हात्रे, दशरथ म्हात्रे एंव एक महिला समेत 2 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज की है।