कत्ल के लिए रखी 8 गाय- बैल को पुलिस ने बचाई
पनवेल। कत्ल करने के लिए क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे 8 बैल एंव गाय को पुलिस ने तलोजा गांव से बचाई है. इस मामले इन गयो को कत्ल के लिए लाए सलमान हामिद पटेल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. यह कार्यवाई ध्यान फाउंडेशन के वालिंटियर द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ध्यान फाउंडेशन के प्रतीक ननावरे को उनके सहयोगी स्वरूप पाटिल ने जानकारी दी कि तलोजा गांव में पनवेल मुंब्रा रोड के पास 8 गाय बैलों को कत्ल के लिए बांधकर रखा गया है.जिसके बाद प्रतीक ने तलोजा पुलिस को जानकारी दिए. इस दौरान तलोजा पुलिस ने उक्त ठिकाने पर पहुंची तो उन्हें 6 बैल एंव 2 गाय मिली.इस दौरान कुछ प्राणियों के नाक से खून भी निकलता दिखा. जिसके बाद जब पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया।