व्यबसायिक की 10 से 12 लोगो ने की पिटाई
नवी मुंबई। बकाया पैसा दो साल बाद देकर एक व्यबसायिक कि बेरहमी पिटाई किये जाने का मामला उलवे से सामने आया है. व्यवसायिक का आरोप है कि पैसा देने के बाद कुछ पैसा वापस मांगा गया. लेकिन उन्होंने जब नही लौटाया तो 10 से 12 लोगो ने उनकी पहले पिटाई की उसके बाद गाड़ी में जबर्दस्ती बैठाकर एक जगह छोड़कर भाग गए. इस मामले में एनआरएआई पुलिस ने 10 से 12 लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उलवे सेक्टर 8 के रहनेवाली मोहम्मद आरिफ खान बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का व्यवसाय करते है. वर्ष 2022 में उलवे सेक्टर 3 के रहनेवाले रोहित जयप्रकाश सिंग ने उनसे खड़ी लिया था. जिसके बदले उन्हें दो लाख रुपये देना था. लेकिन अनेको दिन बित जाने के बाद जब रोहित ने पैसा नही दिया तो मोहम्मद आरिफ ने मांगना भी बंद कर दिया. लेकिन मई 2024 में राहुल सिंग ने खुद फोन कर पैसे देने की बात कह 1 लाख 80 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया. लेकिन कुछ समय बाद वह फोन कर एक लाख रुपये वापस मांगने लगा. हालांकि मोहम्मद आरिफ ने पैसे नही दिया. इसी बात से नाराज पहले रोहित सिंग के पिता जय प्रकाश उनके घर आकर गाली गलौज कर धमकाया. फिर भी पैसे नही मिलने पर 2 जुलाई को जब वह अपनी डंफर मरम्मत करवा रहे थे तभी अचानक रोहित सिंग अपने कुछ साथियों के साथ दो गाड़ी में भरकर आये एंव मोहम्मद की बेरहमी से सड़क पर गिराकर पिटाई किये. इसके बाद गाड़ी में भरकर जबर्दस्ती बैठाकर रेनर अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए।