वाहनों पर गिरा पेड़, दमलक विभाग के जवानों ने यातायात किये बहाल
पनवेल। बरसात से पहले धोखादायक पेड़ो की छंटाई मनपा द्वारा की जाती है. लेकिन समय पर पेड़ो की छंटाई नही किये जाने से कई दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. इसी में गुरुवार को पनवेल के वीर सावरकर चौक पर चार पहिया और एक मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी. सूचना मिलते ही पनवेल मनपा के दमकल कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने लकड़ी कटर मशीन की मदद से वाहनों और सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर सड़क को यातायात के लिए खोला गया. इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक जयेश कांबले, मशीन ऑपरेटर कल्पेश पालेकर, फायरफाइटर सागर वर्तक, आशुतोष खानावकर, विकास घरत, मुकादम सचिन मोहोकर और सफाई कर्मचारिय शामिल हुए थे।
आयुक्त मंगेश चितले ने दमलक विभाग को मानसून के दौरान आपात स्थिति में सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं. तदनुसार यदि मनपा क्षेत्र में कहीं भी आपातकालीन स्थिति निर्माण होती है, तो दमलक विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच सहायता प्रदान कर रही है. मनपा ने बरसात के दौरान आपातकालीन कार्य के लिए विशेष टीम का गठन किया है. साथ ही आपदा के दौरान कार्यों का प्रभागवार वितरण भी तैयार किया गया है. मानसून के मौसम के दौरान किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिकों को मनपा के आपातकालीन प्रबंधन सेल 022-27461500 या टोल फ्री नंबर 1800227701 पर संपर्क करने की अपील की गई है।