केवाईसी करने गई बैंक कर्मी के साथ वृद्ध व्यक्ति ने किया छेड़छाड़
पनवेल। घर पर केवाईसी करने आई एक बैंक की कर्मी के साथ 70 वर्षीय वृद्ध द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत अनुसार खारघर पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता कोपरखैरने में रहती है एंव आईसीआईसीआई बैंक के खारघर ब्रांच में काम करती है. पीड़िता का आरोप है कि वह 15 जून की दोपहर खारघर सेक्टर 6 के रहनेवाले 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति जेष्ठ नागरिक होने के कारण उनके घर केवाईसी करने गई थी. इस दौरान वृद्ध व्यक्ति घर पर अकेले ही थे. जिसके बाद पीड़िता ने उनका केवाईसी कर जब वापस जाने लगी तो वृद्ध व्यक्ति ने उनसे पानी पूछा. लेकिन पीड़िता मना कर जाने लगी. इस दौरान वृद्ध व्यक्ति ने पीड़िता का हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिए. फिर पीड़िता बैंक से फोन आने की बात कह जब जाने लगी तो वृद्ध व्यक्ति ने पीड़िता के पीठ पर हाथ घुमाने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने विचार कर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।