ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने की आत्महत्या

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने की आत्महत्या,

पती सहित ससुर, ननद पर मामला दर्ज


पनवेल। कहते है कोई भी बुरी आदत परिवार को तबाह कर देती है. कुछ दिन पहले पनवेल में एक विवाहिता ने अपने ही घर मे फांसी लगा ली थी. इस मामले में पती एंव ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के भाई द्वारा दि गई शिकायत पर खांदेश्वर पुलिस ने पती शिवाजी नारकर, ससुर साधु नारकर एंव ननद छाया के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार 30 जून को पनवेल के सेक्टर 2 की एक सोसायटी में रहनेवाली सीमा ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसकी जानकारी मिलते ही सीमा के भाई श्रीकांत जाधव ने किरिया क्रम करने के बाद खांदेश्वर पुलिस से बहेन के पती, ससुर एंव ननद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि उनके पती शिवाजी नारकर को दारू पीने की आदत लगी थी. इसके अलावा लॉकडाउन के समय शेयर बाजार की लत लगी थी. इस लत में उसे सारे पैसे घर के जेवरात सहित घर भी बेचना पड़ा. इसके बाद उसने पीडिता को घर से पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगा. लेकिन जब पीड़िता ने मना कर दि तब पीड़िता के चरित्र पर संदेह कर पिटाई सहित सबने प्रताड़ित करना सुरु किया. लेकिन जब बात हद से बढ़ गई तब पीड़िता अपने भाई से सारी बात बतानी सुरु की. कई बार भाई ने दोनों को समझाया. लेकिन फिर भी जब प्रताड़ना बंद नही हुआ तो पीड़िता ने कुछ दिन पहले भाई से फोन कर रोकर सहन नही होने की बात बताई थी. इसके बाद परेशान होकर 30 जून को अपने जीवन पर विराम लगाई।


Most Popular News of this Week

शिवसेनेत २६०० हून अधिक...

शिवसेनेत २६०० हून अधिक महिलांचा प्रवेश, लाडकी बहीण योजनेने दिला...

राजनीतिक दलों के दबाव के कारण...

राजनीतिक दलों के दबाव के कारण अनाधिकृत विज्ञापनों पर कार्रवाई करने से मनपा...

नेरुल पुनर्निर्माण भवन के...

नेरुल पुनर्निर्माण भवन के मॉडल फ्लैट का विधायक नाईक के हाथों शुभारंभ नवी...

आत्महत्या के लिए मजबूर करने...

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज,कार के...

एनएमएमटी बस से यात्रा करने...

एनएमएमटी बस से यात्रा करने वाली महिलाओं को टिकट दर में 50% की छूटनवी मुंबई।...

वेतन मांगने पर मजदूर पर वार 

वेतन मांगने पर मजदूर पर वार पनवेल। गांव जाने के कारण भंगार दुकान पर काम...