बातो में फंसाकर ले गया वृद्ध की चैन
पनवेल। मॉर्निंग वॉक करने मैदान में गए एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का कोई तो गले से चैन ले लेगा कहकर गले से चैन निकालकर जेब मे कागज रखकर फरार होने का मामला सामने आया है. हालांकि वे ब्रेन स्ट्रोक होने से लकवे की चपेट में आने से उनकी पत्नी ने खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर सेक्टर 8 में रहनेवाले 65 वर्षीय लक्ष्मीकांत वर्ष 2016 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक होने से एक तरफ से लकवा मारने से उन्हें ठीक से बोलने नही आता है. लक्ष्मीकांत प्रति दिन सुबह उनके घर के पास के मैदान में वॉक करने जाते है. कुछ दिन पहले भी वह सुबह वॉक करने गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उनसे कहा कि उनके गले का सोने की चैन कोई ले लेगा. लाइये मैं आपके जेब में रख देता हूं. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनके गले से चैन निकालकर एक कागज में बांधने का कहकर कागज उनके ट्रेक पेंट में रखकर निकल गया. हालांकि जब वह घर आकर देखे तो कागज खाली था. उस समय उन्होंने शिकायत नही किया. लेकिन जब परिवार वालो को बताए तो उनको पत्नी ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।