सीसीटीवी में दिखे कोयता लेकर घूमने वाले चोर
पनवेल। नवी मुंबई पुलिस के परिमंडल 2 की हद्द में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. आये दिन अनेको घरो में चोरी होने के मामले दर्ज किए जा रहे है. इसी तरह पनवेल तालुका में कई दिनों से एक ही समय में कई घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. इसी में अब खारघर के पेठ गांव में गुरुवार देर रात को बनियान धरि गिरोह के चार लोग हाथों में कोइता और अन्य चोरी की सामग्री लेकर घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही निवासियों में भय का माहौल है. इस गैंग ने गुरुवार देर रात को पेठ गांव में कई घरों में डकैती भी किये जाने का बताया जा रहा है.गौरतलब है कि कोयते के साथ चोरों के घूमने के वीडियो सामने आने के बाद निवासियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पनवेल मनपा से तेज की है. नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल मनपा को सीसीटीवी लगाने की सिफारिश की थी. मनपा प्रशासन ने 120 करोड़ रुपए खर्च कर सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम स्थापित करने की पहल शुरू की थीं. लेकिन इस प्रस्ताव को अभी गति नहीं मिली है।
पिछले महीने से पनवेल के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न गांवों और सिडको कॉलोनियों के घरो में चोरियां बढ़ी हैं. रात दो बजे से सुबह चार बजे तक चोर सक्रिय रहते हैं. इस गिरोह के चोर पैरों में चप्पल नहीं, शरीर पर शर्ट नहीं, सिर्फ बनियान, चोरी करने का सामान और हाथों में कोयता लेकर बिंदास्त घूम रहे हैं. ये लुटेरे बाहर से बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. चोरों ने खांदेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दो बार और तलोजा में एक बार और खारघर में भी बड़ी चोरी को घटना को अंजाम दिया है. हालांकि नवी मुंबई पुलिस अब तक कोयता बनियान गिरोह को पकड़ने में विफल दिखाई दे रही है।