कर्मचारियों के नाम पर गोल्ड लोन लेकर अनेको बैंकों के साथ लाखो की ठगी

कर्मचारियों के नाम पर गोल्ड लोन लेकर अनेको बैंकों के साथ लाखो की ठगी,

नकली सोना देकर लगाई चुना


पनवेल। कर्मचारियों के नाम पर नकली सोना असली बताकर कर्ज लेकर कई बैंकों को लाखों का चूना लगाने का मामला पनवेल से सामने आया है. इन ठगबाजो ने इस ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पनवेल में कार्यालय शुरू कर जरूरतमंद लोगों को काम पर रख उनका विश्वास हासिल कर किसीको लोन के संबंध में ना बताने का कहकर कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी किया गया है. हालांकि बैंक द्वारा की गई जांच के बाद सारा मामला सामने आया. जिसके बाद संबंधितो ने खांदेश्वर पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।

पुलिस ने ठगी करनेवाले वैशाली कोली एंव नकली सोना मुहैया कराने वाले संजय विचारे पर मामला दर्ज की है. पनवेल के रहनेवाले रवी खुटले ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताया है कि वह रियल एस्टेट का व्यबसाय करते है. इसी दौरान उनकी पहचान संतोष कोली से हुई. संतोष कोली के माध्यम से रवी की पहचान वैशाली कोली से हुई थी. इस दौरान वैशाली ने कहा था कि उन्होंने बहुत सारा जमीन लिया है जिसकी बिक्री करने में उनकी मदद करने का अनुरोध किया था. जिसके अनुसार नवंबर 2021 से रवि उनके पनवेल कार्यालय में काम करने लगे. इसके बाद वैशाली ने उनसे एक दिन कहा कि उन्हें जमीन की बिक्री के लिए कुछ पैसो की जरूरत है लेकिन उनका सिविल खराब होने के कारण वह लोन नही ले सकती. लेकिन उसने कहा कि उसके पास कुछ सोना है जिसके बदले वह अपने नाम पर कर्ज लेकर उन्हें पैसे दे. जिसके अनुसार रवि ने विश्वास कर उन्हें पैसा दिया था. इस दौरान कुछ महीने कर्ज का हप्ता भरी लेकीन बाद में महीनों ना देने से बैंक वाले परेशान करने लगे. इसी में एक दिन जब पुलिस ने रवि को फोन कर बुलाई तो पूरा मामला सामने आया. इस दौरान अन्य कर्मचारी भी पुलिस के पास पहुंचे थे।


Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...