नवी मुंबई के अवैध स्कूलों पर 15 करोड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना
नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा क्षेत्र के 4 अनाधिकृत स्कूलों पर 15 करोड़ 54 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, ऐसी जानकारी नवी मुंबई मनपा की शिक्षा अधिकारी अरुणा यादव ने दिया है. ये अनाधिकृत स्कूल बंद नहीं हो रहे है. इसलिए इनके निदेशकों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के आदेश मनपा के तत्कालीन आयुक्त राजेश नार्वेकर ने दिया था. इसके बाद वर्तमान आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने भी शिक्षा अधिकारी अरुणा यादव को इस संबंध में निर्देश भी दिए थे. इसके मुताबिक अल मोमिन स्कूल, इकरा इस्लामिक स्कूल एंड मकतब, ऑर्किडस द इंटरनेशनल स्कूल के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, इस संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशनों में शिकायत की गई है. संबंधित थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षको ने बताया है कि जांच अधिकारी इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, अभिभावकों को अनधिकृत स्कूलों में प्रवेश लेने से रोकने के लिए मनपा शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंधित स्कूलों के सामने नोटिस बोर्ड भी लगाए गए हैं।
मनपा के कार्यवाई के कारण अवैध स्कूलों पर लगा लगाम
वर्ष 2000 से अब तक मनपा क्षेत्र में करीब 35 अनाधिकृत विद्यालय थे. इन अनाधिकृत स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार बंद करने का नोटिस जारी किया गया था. इन नोटिसों पर ध्यान न देने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के नोटिस भी जारी किए गए हैं. इसमें एक स्कूल ने 3 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भरा है. जहां 35 स्कूलों में से कुछ को बार-बार नोटिस मिलने के कारण बंद कर दिया गया, वहीं कुछ स्कूलों को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
ऑनलाइन और लॉटरी से छात्रों को दिया गया प्रवेश
शिक्षा विभाग के उपायुक्त संघरत्न खिललारे ने बताया कि नवी मुंबई मनपा के सीबीएसई स्कूल में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन और लॉटरी पद्धति के माध्यम से पूरी की गई. नर्सरी से 7वीं कक्षा तक दाखिले के लिए अभिभावकों ने मनपा के पास आवेदन किया था. तीनों स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 150 से अधिक सीटें थीं. इनमे से अधिकतर आवेदन नर्सरी कक्षाओं के लिए थे. साथ ही कक्षा 1 से 7वीं तक की बची हुई सीटों पर ऑनलाइन और लॉटरी से प्रवेश दिए गए हैं. जिसके कारण अभिभावकों ने संतुष्टि जताई है, ऐसी जानकारी अरुणा यादव ने दिया है।