पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने गए युवक भटके, पुलिस ने की रेस्क्यू
नवी मुंबई। पनवेल के नांदगांव क पाच पीर पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए नवी मुंबई से गए 8 युवक रास्ता भटक गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानिको की मदद से सभी युवकों को सुरक्षित घर तक पहुंचाई है।
नवी मुंबई के नेरूल में रहनेवाले पवार परिवार के लोग और उनके दोस्त रविवार की सुबह पनवेल के पाच पीर पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए गए थे. अचानक बरसात बढ़ने के कारण वे रास्ता भूल इधर -उधर भटकने लगे. जिसके बाद उन्होंने आपातकालीन विभाग से संपर्क कर मदद मांगी. जिसके बाद पनवेल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन ठाकरे ने पुलिस निरीक्षक प्रवीण भगत, सहायक पुलिस निरीक्षक केदार, और अन्य सहयोगियों के साथ एक टीम को वहां के लिए रवाना किया. इस टीम ने उन सभी लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाली।