एकवीरा से आ रहे युवकों की गाड़ी पलटी, एक कि मौत

एकवीरा से आ रहे युवकों की गाड़ी पलटी, एक कि मौत,

लापरवाह चालक पर मामला दर्ज


पनवेल। अर्टिगा कार से पनवेल से एकवीरा घूमने गए युवकों की गाड़ी मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे के बारवाई गांव के पास रोड से नीचे पलट गई. इस दुर्घटना में 5 युवक घायल जबकि गाड़ी चला रहे 21 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. हालांकि इस मामले में पनवेल पुलिस ने मृत्य चालक पर मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के रहनेवाले 19 वर्षीय युवक ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह पनवेल के 6 युवक एकवीरा माता की दर्शन के लिए गए थे. दर्शन होने के बाद शाम को वे एक दोस्त के यंहा गए. उसके बाद रुकते चाय- पानी करते वापस घर आ रहे थे. पहले तो गाड़ी वह खुद चला रहा था लेकिन बाद में आगे मृत अजय गिरे चलाने लगा. सोमवार सुबह जब वह बारवाई गांव के पास पहुंचे तो उसकी गाड़ी से कंट्रोल छूटने से गाड़ी रॉड से नीचे चली गई. ये युवक कुछ समझते लेकिन उसके पहले ही गाड़ी पलटी हो गई. जिसके बाद स्थानिको कि मदद से पुलिस सभी युवकों को अस्पताल लाई. जंहा डॉक्टरों ने चालक युवक को मृत्य बताई।


Most Popular News of this Week