चर्च में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
पनवेल। पनवेल शहर के दो चर्चों में हुई चोरी के दो मामलों का खुलासा पनवेल शहर पुलिस ने की है. इस मामले में पुलिस ने दो नेपाली चोरों को गिरफ्तार करने की जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दि है।
पनवेल शहर के ओरियन मॉल के पीछे संत फ्रांसिस जेवियर चर्च में हुई डकैती में चर्च के दान पेटी को तोड़कर करीब 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये गये थे. इसी तरह शहर के लाईन आली स्थित सेंट फ्रांसिस न्यू चर्च में चर्च का पिछला दरवाजा तोड़ कर अलमारी में रखी दान पेटी से 5 हजार रुपये नकद चोरी की गयी थी. इस संबंध में शिकायत मिलते ही पनवेल शहर पुलिस स्टेशन के वपुनि नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अभयसिंह शिंदे, कांस्टेबल नितिन वाघमारे, परेश म्हात्रे, विनोद देशमुख आदि की टीम ने गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर एंव तकनीकी जानकारी के आधार पर तलोजा में रह रहे अग्र धनबहाद्दुर बिष्ट उर्फ पवन (38) व धनबिरे राहुले विसुक्रमा (31) इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पूछताछ में दोनों चोरो ने अपने गुनाह कबूल किये. इनकी गिरफ्तारी से पनवेल इलाके में कुछ और वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।