पैसो की लालच में वृद्ध ने गंवाए 50 लाख
नवी मुंबई। शेयर बाजार में निवेश करने पर बड़ा मुनाफा पाने की चाह में एक कॉस्मेटिक व्यबसायिक 50 लाख 25 हजार रुपये गवाने पड़े है. ठगी होने का पता चलते ही व्यबसायिक ने नवी मुंबई साइबर सेल से शिकायत दर्ज कराई हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को संपर्क कर ठगी करनेवाली गिरोह सक्रिय है. हालांकि पुलिस द्वारा सतर्क करने के बावजूद नागरिक पैसो की लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के रहनेवाले 62 वर्षीय प्रशांत पोतदार इस वृद्ध व्यक्ति के साथ यह ठगी की गई है. पोतदार जब अपने फेक्ट्री पर थे तब उनके फेसबुक एकाउंट पर शेयर बाजार में निवेश करने का मैसेज आया. जिसके अनुसार ठगबाजो द्वारा दिये गए लिंक पर उन्होंने क्लिक किये. लिंक पर क्लिक करते ही पोतदार एक व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन हो गए. इस दौरान निवेश करने पर अधिक मुनाफे का मैसेज भेजा जा रहा था. जिसके कारण पोतदार बड़ी रक्कम के लालच में धीरे-धीरे 50 लाख 25 हजार रुपये अलग -अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान उनसे एक एप्लिकेशन भी डाउनलोड करवाया गया था. जिसमे उन्हें बड़ी रक्कम दिखाई दे रही थी. लेकिन जब वह पैसा निकालना चाहे तो उनसे और पैसो की मांग की गई. जिसके बाद ठगी का पता चलते ही पोतदार ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।