हैडलाइन

यशश्री शिंदे के हत्यारे को सजा होने तक बाहर नही आने देंगे- सोमैया

यशश्री शिंदे के हत्यारे को सजा होने तक बाहर नही आने देंगे- सोमैया

नवी मुंबई। उरण के कोटनाका के पास एक 22 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला शनिवार को सामने आया था. युवती की हत्या एकतरफा प्यार के कारण होने का बताया जा रहा है. हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीम रवाना हुई है. जिसके कारण जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उरण में यशश्री शिंदे के परिवार से सोमवार को मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि यशश्री का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और आरोपी मोहम्मद दाऊद शेख को अंतिम सजा सुनाए जाने तक जेल से बाहर न आये इसका ध्यान रखा जाएगा. तीन महीने पहले भी एक ऐसी ही घटना घटी थी. धोखा देना, बहलाना-फुसलाना, हत्या करना लव जिहाद का ही एक रूप है. धोखा देते हैं, समझाते हैं और मार देते हैं यह प्यार का कोई मुद्दा नहीं है, यह मामला गंभीर है. सोमवार को कई पार्टी के नेता पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे इस दौरान विरोधी पार्टी के नेता आंबादास दानवे पीड़िता के परिवार से मिलकर नवी मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात किये. उन्होंने कहा की सरकार एक तरफ लाडली बहन कह रही है एंव दूसरी तरफ महिलाओं पर अत्याचार सुरु है. यह सरकार अपना आखिरी संकट झेल रही है, दो महीने बचे हैं. गृह मंत्री से बात करने का कोई मतलब नहीं है.राज्य में 70 हजार महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. आयुक्त से मिलकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस जांच कर रही है, लेकिन पुलिस क्या करेगी, राज्य में कानून का राज नहीं रहा है.परिवार बहुत सदमे में है. पुलिस द्वारा दि गई जानकारी अनुसार युवती ग्रेजुएशन पूरा कर बेलापुर में एक निजी कंपनी में डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर रही थी.  गुरुवार सुबह वह अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं आई तो उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।


हत्यारे को फांसी की मांग 

“यशश्री को दाऊद लगातार परेशान कर रहा था. वह अपने पिता से शिकायत करती थी, यशश्री के पिता ने उसे चेतावनी भी दी थी.  लेकिन वह नहीं माना.  वह उसे लगातार मैसेज कर रहा था, परेशान कर रहा था.यशश्री के भाई ने बताया कि जिस तरह से उसने उसकी बहन हत्या की उसी तरह दाऊद को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.' ''मेरी बहन के साथ जो हुआ जिसके लिए आरोपी दाऊद को फांसी दि जाए ताकि ऐसी घटना किसी और घर में न हो.  यशश्री के पिता ने कहा, ''हमारी मांग है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द और सख्ती से कार्रवाई की जाए.''


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...