खारघर में चोरो का दहशत

खारघर में चोरो का दहशत

एक दिन में दो गाड़ी चोरी,

नवी मुंबई। खारघर में चोरो का दहशत जारी है. एक ही दिन में दो लोगो की गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरो ने कुछ दिन पहले ही ली सिडको अतिक्रमण विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी की गाड़ी सहित नेवल डॉकयार्ड फोर्ट में काम करनेवाले एक कर्मी की मेफोड़ो गाड़ी चुरा ले गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार सिडको के अतिक्रमण विभाग में कार्यरत स्नेहा मराठे रविवार को छुट्टी होने के कारण उन्होने अपनी गाड़ी अपनी सोसायटी के बाहर खड़ी की थी. लेकिन सोमवार को जब वह कार्यालय जाने के लिए निकली तो उनकी गाड़ी लापता थी. इसी तरह सेंट्रल मिनिस्ट्री गवर्मेंट ऑफ डिफेंस नेवल डाकयार्ड फोर्ट में काम करने वाले एक कर्मी अपनी गाड़ी खारघर स्टेशन के बाहर खड़ी कर रविवार रात को ट्रेन से कार्यालय गए थे. लेकिन सोमवार को जब आकर देखे तो उनकी गाड़ी लापता थी. गौरतलब है की खारघर स्टेशन के पास स्थित सिडको के पेय एंड पार्क से गाड़ी चोरी होने के भी मामले सामने आए है. जिसके कारण नागरिको में भय का माहौल है।


Most Popular News of this Week