ठोकर मारकर भागा रिक्षा चालक, पुलिस को तलाश
पनवेल। शहर में रिक्शे वालो की मनमानी सुरु ही है. इसी में रिक्शा चालकों द्वारा नियमों धज्जियां उड़ाकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने के अब मामले सामने आने लगे है. इस संबंध में आये दिन नागरिको द्वारा रिक्शा चालकों के विरुद्ध शिकायत सामने आ रहे है. इसी में अब पनवेल में काम पर से घर जा रहे एक युवक को रिक्शा चालक ने जोरदार ठोकर मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. फिलहाल युवक का पनवेल के एक अस्पताल में इलाज जारी है. इस संबंध में युवक के भाई द्वारा दिये गए शिकायत पर पुलिस ने लापरवाह रिक्शा चालक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के खांदा कॉलोनी के रहनेवाले अरविंद खरात काम कर अपने दोस्त के साथ पनवेल आये थे. इस दौरान उनके दोस्त ने उन्हें पनवेल के ओरियन मॉल सिग्नल के पास छोड़कर निकल गया. जिसके बाद अरविंद ऑटो पकड़ने के लिए रास्ता क्रॉस कर ही रहे थे की अचानक एक ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में उन्हें ठोकर मार फरार हो गया.इस घटना में अरविंद घायल हो गए जिसके बाद उन्हें पनवेल के लाइफ़ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अरविंद का इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात रिक्षा चालक पर मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।