अंजान महिला से बात करना 66 वर्षीय वृद्ध को पड़ा महंगा

अंजान महिला से बात करना 66 वर्षीय वृद्ध को पड़ा महंगा,

बड़े मुनाफे की लालच में गवाएं 2 करोड़ 42 लाख


नवी मुंबई। अंजान महिला से 66 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को व्हाट्सएप पर बात करना महंगा पड़ा है. उक्त महिला ने वृद्ध व्यक्ति को बातो में फंसाकर 2 करोड़ 42 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. हालांकि यह ठगी बल्क ट्रेडिंग, आईपीओ,यूसी स्टॉक में ऑनलाइन निवेश करवाकर बड़ा रिटर्न दिलाने के नाम पर की गई है. जिसके बाद वृद्ध ने साइबर पुलिस से शिकायत दर्ज की है. गौरतलब है कि वर्तमान में शिक्षित लोगो के साथ वृद्ध लोगो से निवेश करवाकर बड़ा रिटर्न दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हालांकि इसमें स3 अधिकांश शिक्षित लोग होने से पुलिस भी हैरान है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह ठगी नेरुल के रहनेवाले 66 वर्षीय सुबोध रैना के साथ कि गई है. उन्होंने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि 15 अप्रैल को स्वेता नाम की महिला से व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग संबंध में जानकारी ले रहे थे.इसी में कुछ दिन बाद इस महिला ने दूसरे नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक देकर उन्हें जुड़ने को कही. जिसके कारण वृद्ध उस ग्रुप में जुड़ गए. इस ग्रुप में फायदे के संबंध में जानकारी दी जा रही थी. इसके बाद इस महिला ने दूसरे ग्रुप में उन्हें शामिल करवाई. हालांकि जब इनका भरोसा हो गया तो इस गिरोह के लोगो ने एक वेबसाइट का लिंक भेजकर उसके खाता बनवाकर लूटपाट करना सुरु किये. इस दौरान इस गिरोह के लोगो ने धीरे धीरे 25 जुलाई तक बड़ा मुनाफे का लालच देकर कुल 2 करोड़ 42लाख रुपये ऐंठ लिए. लेकिन जब वृद्ध अपना पैसा निकालना चाहे तो इन लोगो ने और पैसो की मांग सुरु की. जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला।


Most Popular News of this Week