अब आगे लव जिहाद को जैसे को तैसा जवाब देंगे- - सुरेश सिंग राणा, कोकण प्रांत धर्म जागरण सहसंयोजक
नवी मुंबई। अब आगे से लव जिहाद को जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा, ऐसा कोंकण प्रांत धर्म जागरण के सह-संयोजक सुरेश सिंग राणा ने वाशी में कहा. उरण की यशश्री शिंदे को धर्मांध दाऊद शेख ने प्यार के जाल में फंसाया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी. उसके विरोध में समस्त बहुजन समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि एवं विरोध सभा में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता अभियान कोंकण प्रांत के सह-प्रमुख कृष्णकांत बांदेकर, अधिवक्ता विशाल मोहिते सहित अन्य उपस्थित थे।
कुछ महीने पहले जिहादी मानसिकता का धर्मांध ने हिंदू लड़की की हत्या कर दी. तब भी पुलिस यही कह रही थी कि ये 'लव जिहाद' नहीं है. 'लव जिहाद' के कई मामले हमारे सामने आते हैं. उरण की घटना भी इसी का एक भाग है. धर्मांध हिंदू लड़कियों पर सिर्फ जनसंख्या बढ़ाने के लिए प्यार का नाटक करते हैं. लव जिहाद, लैंड जिहाद कर हिंदू समाज पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब हिंदू समाज भी जाग चुका है. अब आगे से नवी मुंबई में लव जिहाद की कोई घटना हुई तो जोरदार जवाब दिया जाएगा. इतना ही नहीं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए 'लव जिहाद विरोधी' कानून का समर्थन नही करनेवाले राजनीतिक दल का हिन्दू समर्थन नहीं करेंगे. अगर ऐसी कोई घटना होती है तो अब कोई मार्च, धरना नहीं होगा बल्कि हिंदू समाज खुद फैसला लेगा. इसलिए पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. अगर पुलिस लव जिहाद पर गंभीरता से कार्रवाई करने का फैसला कर ले तो लव जिहाद या उससे होने वाली हत्याओं के बारे में कोई सोचेगा भी नहीं. मीना दरवेश ने कहा कि यशश्री शिंदे घटना से पहले नवी मुंबई में 7 घटनाएं हो चुकी हैं, अगली पीढ़ी कैसे सुरक्षित रहेगी यह चिंता का विषय है।