ट्रेलर की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती की मौत

ट्रेलर की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती की मौत


पनवेल। महमार्गो पर बड़े वाहन चालकों की लापरवाही जारी है. इसी में हरसाल बरसात में महमार्गो पर जगह-जगह जगह बड़े-बड़े खड्डे  बन जाते है. इसी खड्डे एंव ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण दुपहिया वाहन से दोस्तो के साथ लोनावला घूमकर वापस मुंबई जा रही एक युवती को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस संबंध में पनवेल पुलिस लापरवाह ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह भायखला से मोटरसाइकिल पर 7 से 8 दोस्तो की टोली लोनावला घूमने आई थी. इसी में भायखला की मानसी भी आई थी. मानसी अपने दोस्त की गाड़ी पर पीछे बैठी थी. घूमने के बाद शाम को सारे डॉट वापस घर के लिए लौटे थे. हालांकि जब ये नांदगांव के पास पहुंचे तो सड़क पर हुवे खड्डे को बचाने के चक्कर मे जिस गाड़ी पर मानसी बैठी थी वह गाड़ी खड्डे में गिर गई. इतने में पीछे से आ रही ट्रेलर का चक्क मानसी के ऊपर चढ़ गया. जिसके बाद दोस्तो ने मानसी को अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया. जिसके बाद चालक दोस्त ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। 


Most Popular News of this Week