नाबालिका का बलात्कारी गिरफ्तार
पनवेल। रोहा रेलवे स्टेशन के रोहिदास नगर में रहनेवाली एक 14 वर्षीय युवती का बलात्कार करनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार की है. पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज की है. आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैली है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उरण में एक युवती की लाश मिली थी उसमें भी आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय का था. अब लोग दोनों घटनाओं को एकसाथ जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के बहुसंख्यक समुदाय की लड़कियों की जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी युवक और पीड़िता के परिजनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. इसलिए लड़का नियमित तौर पर पीड़िता के घर आता जाता रहता था. इस बीच उसने लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया था. बाद में उसने लड़की के साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी थी. जिससे परेशान होकर लड़की ने पूरी कहानी परिजनों को बता दी. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी पर रोहा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की है।