दिवा जेटी का काम तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है।
ऐरोली-काटई मार्ग का काम होगा शुरू
ऐरोली से कल्याण-डोंबिवली कटाई तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए विधायक नाईक ने आक्रामक रुख अपनाया ताकि नए मुंबईवासी इसका उपयोग कर सकें. काटई से दोनों मार्ग पूरे हो चुके हैं और अब मुंबई से मार्ग का निर्माण तुरंत शुरू किया जाएगा।
मराठी भाषा भवन, लोककला भवन का निर्माण शुरू होगा
विधायक नाईक ने मराठी भाषा और लोककलाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार से मराठी भाषा भवन और लोककला भवन बनाने की मांग की थी. इसके अनुसार, एमआईडीसी ऐरोली में मराठी भाषा भवन का निर्माण करने जा रहा है और मनपा घनसोली में लोककला भवन का निर्माण करने जा रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया हैं।
अटल सेतु प्रभावित मछुआरा भाइयों को मिलेगा मुआवजा
नावासेवा अटल सेतू के कारण व्यावसायिक नुकसान झेलने वाले मछुआरा भाइयों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग विधायक नाईक ने की थी. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने तत्काल आर्थिक सहायता वितरण का आदेश दिया है।
परियोजना प्रभावित ठोक मानधन के कर्मी स्थायी होंगे
विधायक नाईक ने मांग की थी कि जिस तरह बारवी बांध परियोजना के पीड़ितों को बहाल किया गया था, उसी तरह नवी मुंबई मनपा और सिडको में काम करने वाले ठोक मानधन के नवी मुंबई परियोजना से प्रभावित श्रमिकों को कायम किया जाए.उसी के अनुरूप इन कर्मचारियों को भी रखा जाएगा।
बारवी डैम का निर्धारित कोटा नवी मुंबई को मिलेगा
नवी मुंबई को बारवी डैम से कम पानी का कोटा मिलता है. इसके चलते नवी मुंबई में पानी की कमी की स्थिति है. विधायक नाईक ने इस बात पर जोर दिया कि नवी मुंबई को बारवी डैम से तय किए गए पानी का कोटा दिया जाना चाहिए. इस मांग पर भी मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।