हैडलाइन

बांझ बोलकर ताना मारनेवाले ससुराल वालों पर मामला दर्ज

बांझ बोलकर ताना मारनेवाले ससुराल वालों पर मामला दर्ज,

गैस पर रखे गरम बर्तन से भी दागा
 
नवी मुंबई। पूरे देश भर में महिलाओं के साथ प्रताड़ना की घटनाएं बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई सहित पनवेल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल बने है. इसी में अब विवाहिता को बिना इलाज के बांझ बताकर गरम बर्तन से चटका दिए जाने का मामला उलवे से सामने आया है. कई दिनों से प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने एनआरआई पुलिस से पती सहित ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उलवे की रहनेवाली 41 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताई है कि वर्ष 2020 में उनकी एक सहेली के माध्यम से उनके पती ललित पवार से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों में प्रेम संबंध होने से दोनों ने परिवार वालो की रजामंदी से वाशी के आर्य समाज होल में पारंपरिक तरीके से विवाह किया. इसके बाद दोनों उरण रहने गए. लेकिन एक महीने बाद ही छोटी छोटी बातों को लेकर पति सहित ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. यह प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि इलाज के बिना ही पीडाता को बांझ कहने लगे. लेकिन इसके बावजूद जब पीड़िता सब सहती रही. फिर भी 5 मई को पीड़िता का पती ललित ने पैसो को लेकर विवाद किया. इसी विवाद में उसने गैस पर रखा बर्तन पीड़िता के पैर पर रख दिया.लेकिन पीड़िता ने डर से पुलिस से शिकायत नही की. फिर भी जब प्रताड़ना जारी रहा तब जाकर पीड़िता ने पती सहित सास, ससुर, ननद एंव ननद के पती के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week