सिडको करेगी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 902 फ्लैटों की बिक्री के लिए आवास योजना का आरंभ
नवी मुंबई। सिडको कॉर्पोरेशन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगलवार 27 अगस्त 2024 को कुल 902 फ्लैट्स की आवास निर्माण योजना शुरू करेगा. इस आवास योजना के तहत नवी मुंबई में कलंबोली, खारघर और घनसोली के विकसित नोड्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 38 और सामान्य वर्ग के लिए 175 ऐसे कुल 213 फ्लैट सहित खारघर के स्वप्नपूर्ती और वास्तुविहार-सेलिब्रेशन सोसाइटी के कुल 689 फ्लैट बिक्री के लिए आवास निर्माण योजना की घोषणा की जाएगी।
सिडको विभिन्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए लगातार आवास योजनाएं चलाती रही है. इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घोषित की जाने वाली आवास योजना के माध्यम से नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाओं से भरपूर नवी मुंबई में एक सही घर के मालिक होने के अपने सपने को साकार करने का अवसर मिलेगा. इन आवासीय परिसरों को रेल, सड़क, मेट्रो के माध्यम से कनेक्टिविटी है. सिडको की नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित सिडको की अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाएं इन आवास परिसरों के नजदीक हैं. इससे नागरिकों को उत्तम जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।