बंदूक की नोक पर कर्नाला अभयारण्य में लूट

बंदूक की नोक पर कर्नाला अभयारण्य में लूट

पनवेल। मुंबई से पनवेल के कर्नाला अभयारण्य में घूमने आए एक व्यक्ति के साथ बंदूक एंव चाकू दिखाकर लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध के पनवेल पुलिस ने दो लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू की हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार चेंबूर के रहनेवाले अयप्पन अपने एक मित्र के साथ पनवेल के कर्नाला अभयारण्य में घूमने के लिए रविवार को आये थे. इस दौरान उन्होंने टिकट लेकर घूमना सुरु किया था. इसी बीच घूमने के चक्कर मे जब उनका दोस्त कुछ आगे निकल गया तो वह अकेले ही पक्षियों की फ़ोटो वीडियो अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. इसी बीच अचानक दो लोग हाथ मे चाकू और बंदूक लेकर आये. उसमें से एक नए उनपर बंदूक तानकर गले का चैन देने के लिए कहा. इस दौरान घबराए अय्यप्पन ने उन लुटेरों को गले से चैन दे दिए. जिसके बाद पिछे घूमना मत बोलकर दोनों निकल गए.जिसके बाद अय्यप्पन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई हैं।


Most Popular News of this Week