हैडलाइन

दारू की लत ने बनाया हत्यारा

दारू की लत ने बनाया हत्यारा,

लूटपाट के इरादे से हत्या करनेवाला आरोपी गिरफ्तार


नवी मुंबई। ठाणे-बेलापुर रोड पर मुलुंड के रहनेवाले एक व्यक्ति की डेथबॉडी हाल ही में पुलिस को मिली थी. इस मामले में पुलिस ने सौ से अधिक कैमरों को खंगालर हत्यारे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार की है. आरोपी से पूछताछ कर लूटपाट के इरादे से उक्त व्यक्ति की हत्या किए जाने का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को की।

क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त दीपक साकोरे ने बताया कि 5 अगस्त की सुबह पुलिस को ठाणे-बेलापुर रोड पर एक डेथ बॉडी मिली थी. इस संबंध में पुलिस ने एडीआर दाखिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि मृत्य युवक सुशीलकुमार बिंद 1 तारीख को अपने गांव से मुंबई आया था. इसके बाद वह मुलुंड में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा था. इसी बीच 4 अगस्त को मोबाईल बनाने के लिए वह ट्रेन से घनसोलो आया था. जिसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस ने सुरु की थी. इस टीम ने घनसोली एंव कोपरखैरने के बीच की सारे कैमरों को खंगाली. इस कैमरे में पुलिस को मृत्य व्यक्ति राबाले से घनसोली के तरफ हाइवे से पैदल जाते दिखा. इसी बीच एक संदिग्ध वाहन घटना स्थल से 10 मिनट बाद जाते दिखी. जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ो कैमरे खंगालर हत्यारे आरोपी समीर अमजीत शेख को मंगलवार को गिरफ्तार की है. पुलिस ने बताई की इस आरोपी ने लूटपाट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम देने का कबूल किया है।


Most Popular News of this Week