हैडलाइन

दो दिन में तीन मारपीट की घटना, 11 पर मामला दर्ज

दो दिन में चार मारपीट की घटना, 11 पर मामला दर्ज


पनवेल। खांदेश्वर पुलिस की हद्द में दो ही दिन में तीन मारपीट की घटना सामने आई है. इसके अलावा खारघर में दारू की बोतल सड़क पर फोड़ने से मना करने पर संबंधित के सर पर बोतल फोड़ने की घटना घटी है. इस संबंध में पुलिस ने संबंधितो द्वारा दि गई शिकायत अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. गौरतलब है कि पनवेल इलाके में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आये दिन मामूली विवाद को लेकर कई घटनाएं सामने आई है. कुछ दिन पहले दोस्त ने दोस्त की हत्या सहित जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आ चुका है. जिसके बाद अब और तीन मारपीट की घटनाओं से लोगो मे डर का माहौल देखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ओवला के रहनेवाले मिथुन अपने माता पिता से मिलने सोमवार को अकुर्ली गए थे. इस दौरान माता पिता ने पड़ोसियों से घर के सामने सीढी को लेकर हुवे विवाद के बारे में बेटे को बताए. जिसके बाद मिथुन ने माता पिता को समझाकर जब पड़ोसियों से बात करने गए तो सभी ने मिलकर मिथुन की बेरहमी से लात घुसो डंडों एंव रोड से पिटाई किये. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगो पर मामला दर्ज की है. इसी में मंगलवार को न्यू पनवेल के रहनेवाले राहुल काम पर से घर पर लौट सुबह 4 बजे अपने दोस्त से बात कर रहे ही थे कि पंचशील नगर झोपड़पट्टी का रहनेवाला सागर मंजुले ने गाली-गलौज कर बियर की बोतल उनके सर पर तोड़ दिया. इसके अलावा पेट्रोल भरने गए एक चालक के साथ तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की. इसमे उनके गले की चैन और नगद लापता हुई है।


Most Popular News of this Week