डेब्रिज माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सिडको ने चलाई अभियान, 5 वाहन जप्त
नवी मुंबई। मानव स्वास्थ्य के लिए धोखादायक और पर्यावरण के लिए हानिकारक डेब्रिज सिडको की जमीन पर डालनेवालो पर अंकुश लगाने के लिए सिडको ने मुहिम छेड़ी है. सिडको द्वारा मुख्य दक्षता अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाकर 5 डंफरो को जप्त कर चालको के विरुद्ध नव्हासेवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराई गई है. साथ ही ऐसा दिखाई देने पर सिडको की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कराने की अपील सिडको द्वारा को गई हैं।
सिडको मंडल द्वारा संपादित एंव संपादित किये जा रहे जमीनों पर बड़े प्रमाण में अवैध तरीके से डंपर एंव वाहन चालकों द्वारा डेब्रिज डाला जा रहा है. ये डेब्रिज मानव स्वास्थ्य के लिए धोखादायक और पर्यावरण के लिए हानिकारक होने को बात सामने आई है. जिसके कारण सिडको परिसर में डाले जा रहे डेब्रिज पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य दक्षता अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को दक्षता जांच अधिकारी, सुरक्षा विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और पुलिस विभाग के साथ एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में सोमवार दोपहर गव्हाण जासई रोड, एमटीएचएल लेबर कॅम्प, स्टार कंन्टेनर यार्ड के पास डेब्रिज से भरे 5 वाहनो को जप्त कर चालक इम्रान नजीर महमंद सिध्दीक सैय्यद (23), मुकेश उध्दव सुलकेकर(30), महमंद अलीम शेख (41), सादाब खान अब्दुल वहीद खान(38) और मोहमंद शरीफ शेख (39) के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है. इस गाड़ी के चालक सब मुंबई के शिवड़ी, एंटोप हिल, वडाला एंव बैगन वाड़ी के रहनेवाले है।