2 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख का समान जप्त
नवी मुंबई। कोपरखैरने पुलिस की हद्द में डकैती एंव चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरो को पुलिस ने धरदबोची है. इनके पास से पुलिस ने 10 मामलो का खुलासा कर 14 लाख रुपये का सामान जप्त की है. इनमे से एक चोर पर 10 मामले जबकि एक पर डीजल चोरी जैसे मामले भी दर्ज होने की जानकारी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे ने गुरुवार को दिया।
उपायुक्त पंकज डहाणे ने बताया कि कोपरखैरने की इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोपरखैरने पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदूंबर पाटिल एंव क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक सचिन गवली के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर आरोपी हिंदी उर्फ संतोष किशोर मापदे (22) एंव अर्जुन्न सोम्मान्ना ऐरोडगे (35) को कोपरखैरने इलाके से धरदबोची. इसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो उन चोरो ने 10 गुनाहो को कबूल किया. इनके पास से पुलिस ने 14 लाख रुपये का चोरी का सामान जप्त की हैं।