स्कूटी से आकर पूछे मराठी हिंदी,
हिंदी बोलने पर पिटाई कर किये लूटपाट
नवी मुंबई। तेजी से विकसित हो रहे उलवे इलाके में चोरी के साथ अब लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी है. मराठी एंव हिंदी पूछकर पीछा कर एक फल विक्रेता की पिटाई कर 10 हजार रुपये नगद लूटने की घटना सामने आई है. इस संबंध में एनआरआई पुलिस ने मामला दर्ज कर फ़ोटो में दिखाई दे रहे स्कूटी के नंबर के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है।
उलवे सेक्टर 20 के रहनेवाले फल बिक्रेता ने पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया है कि वह ठेले पर फल बेचता है. 20 सितंबर की सुबह भी वह फल बिक्री के लिए गया था. इसके बाद दोपहर खाना खाने के लिए घर की तरफ निकला था. इसी बीच सारस्वत बैंक के पास जब वह पहुंचा तो तीन युवक स्कूटी से उसका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान वे उनके पास पहुंच उससे पूछे की तू मराठी है या हिंदी इस दौरान युवक ने हिंदी बोल आगे चल दिया. हकांकि जैसे ही कह अपनी बिल्डिंग के पास पहुंचा तीनो युवक पहुंच उसके साथ लूटपाट शुरू किए. इस दौरान जब युवक ने बचने का प्रयास किया तो उसकी पिटाई कर पैसे छीनकर फरार हो गए. लेकिन युवक ने डरकर किसीको नही बताया. हालांकि जब उनके मालिक को पता चला तब जाकर युवक ने शिकायत दर्ज कराई है।