हैडलाइन

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज,

कार के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

पनवेल। कार के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पती सहित सास ससुर एंव ननद पर पनवेल पुलिस ने मामला दर्ज की है. विवाहिता के भाई का आरोप है कि बहन की शादी में भरपूर दहेज, सोना एंव मोटरसाइकिल मिलने के बावजूद कार की डिमांड के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण उनकी बहन ने आत्महत्या की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार के रहनेवाले अभिषेक यादव ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि उनकी बहन संगीता का 6 मार्च 2024 को सभी की रजामंदी से विकास के साथ विवाह हुआ था. इस दौरान उनके पिता ने विकास के पिता के खाते में साढ़े पांच लाख रुपए एंव सोने के चैन, अंगूठी सहित एक बुलेट मोटरसाइकिल भी दिए थे. इसके बाद वे पनवेल के नेरेगांव में रहने आये थे. कुछ दिन सब ठीक चला. लेकिन बीच मे बहन को पता चला कि उनका किसी और लड़की से अफेयर है. जिसके बाद खूद उनका भाई और जीजा दो बार आकर समझाए. लेकिन इसके बाद उनके पती, सास ससुर एंव ननद द्वारा चार पहिए गाड़ी को लेकर डिमांड किया जाने लगा. इसपर उनके भाई ने समय मांगा था. लेकिन आये दिन बहन को प्रताड़ित किये जाने से परेशान बहन संगीता ने नेरेगांव के घर मे 9 ऑक्टोबर को पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की।


Most Popular News of this Week