वेतन मांगने पर मजदूर पर वार
पनवेल। गांव जाने के कारण भंगार दुकान पर काम करनेवाले मजदूर ने अपना वेतन मांगने पर मजदूर पर ब्लेड से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में तलोजा पुलिस ने भंगार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तलोजा के रोहिंजन गांव के भंगार दुकान पर काम करनेवाले मजदूर संजय यादव ने पुलिस को दिए गए बयान में बताए है कि उस दुकान का मालिक लवकुश तनोजिया है. संजय गांव जाने के कारण दुकान पर वेतन मांगने गया था इसी बात को लेकर लवकुश ने ब्लेड से सोने पर कई वार कर फरार हो गया. जिसके बाद संजय के दोस्त ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।