फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पती समेत सास, ससुर पर मामला दर्ज

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पती समेत सास, ससुर पर मामला दर्ज


नवी मुंबई। वर्तमान में प्रेम विवाह का क्रेज बढ़ा है. आज की अधिकांश युवापीढ़ी कई बातों को लेकर अपने परिचित, दोस्त आदि से विवाह करने की रुचि रख रही है. लेकिन यही रुचि कईयों को घातक साबित हो रहा है. ऐसी ही एक घटना ऐरोली से सामने आई है. प्रेम विवाह के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने रविवार को अपने ही घर मे पंखे से लटक गई. इसकी जानकारी मिलते ही विवाहिता के पिता ने पती समेत सास, ससुर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराए है।


प्राप्त जानकारी अनुसार कर्जत की रहनेवली 26 वर्षीय विजया ने परिवार वालो के विरुद्ध जाकर 22 मार्च 2024 को ऐरोली चिंचपडा के अक्षय क्षीरसागर से विवाह की थी. इसके बाद से वह ऐरोली में ही रह रही थी. हालांकि इस दौरान विजय के परिजनों ने बात चीत बंद कर दिए थे. इसी बीच सितंबर में विजया की सहेली ने फोन कर बताई को विजया ससुराल वालों की प्रताडना से परेशान होकर घर से निकल मेरे घर रहने आई है. इस दौरान उनके पिता ने शिकायत करने का सलाह दिए थे.फिर संपर्क बंद हो गया. लेकिन बाद में उनके पिता को पता चला कि विजया ने प्रताडना से परेशान होकर घर मे फांसी लगा ली है. जिसके बाद पिता ने पती सहित सास ससुर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराए हैं।


Most Popular News of this Week

सुरेशचंद्र राजहंस यांची...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची मुंबई काँग्रेसच्या मुख्य प्रवक्ते पदी...