तलोजा पुलिस की हद्द में चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी,
स्कूटर सहित गोदाम में चोरी
पनवेल। बिल्डिंग मटेरियल की मैन्यूफैक्चरिंग करनेवाली तलोजा की एक कंपनी के गोदाम से 90 हजार रुपये का माल सहित तलोजा एक सोसाइटी में पार्क स्कूटर चोरी होने की घटना घटी है. इस संबंध में तलोजा पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की है. गौरतलब है कि तलोजा पुलिस की हद्द में चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आये दिन वाहन चोरी और माल गोदाम में चोरी की घटनाएं घट रही है. जिसके कारण इन चोरो पर लगाम लगाने की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तलोजा सेक्टर 27 के रहनेवाले अक्षय गुरुवार को किराना दुकान से सामान लाकर सुबह बिल्डिंग के पार्किंग में अपनी स्कूटर पार्क किये थे. हालांकि जब शुक्रवार को गए तो उनकी स्कूटर नही मिली. जिसके बाद वे आसपास के इलाके में तलाश किए. लेकिन जब नही मिली तो पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है. इसी तरह एसबी स्कफोल्डिंग कंपनी का तलोजा पुलिस की हद्द में आनेवाले अदीवली गांव में गोदाम है. इस गोदाम में सारा सामान रखा जाता है. लेकिन पिछले हप्ते इंजार्ज ने देखा कि गोदाम में माल कुछ कम है. जिसके बाद जब जांच किया गया तो 90 हजार रुपये का माल चोर पीछे से घुसकर चोरी होने का सामने आया।