हैडलाइन

फ्रिज खरीदने के बहाने 2 लाख 66 हजार की ठगी

फ्रिज खरीदने के बहाने 2 लाख 66 हजार की ठगी


नवी मुंबई। ओएलएक्स पर फ्रिज बेचने का विज्ञापन डालना एक एक युवक को महंगा पड़ा है. फ्रिज खरीदी के बहाने युवक के साथ 2 लाख 66 हजार 333 रुपए की ठगी की गई है. इस संबंध में खारघर पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के विरुद्ध मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले निबिर कश्यप शनिवार को ओएलएक्स पर अपनी घर की फ्रिज बेचने का विज्ञापान डाले थे. जिसके बाद शाम को उन्हे एक राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन कर फ्रिज लेने की इक्छा जताई. इसके बाद 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने एक स्केनर भेज 5 रुपये भुगतान करने के लिए कहा. इस दौरान जब निबिर ने 5 रुपये भुगतान किए तो उन्हें 10 रुपये रिटर्न खाते में आया. लेकिन इसके बाद वह पेमेंट करते गए औऱ फेल्ड होने का मैसेज आते गया. लेकिन जब वह खाते का जांच किये तब उन्हें ठगी का पता चला।





Most Popular News of this Week