सब्जी बिक्रेता को पुलिस स्टेशन तक पीटते ले गया भाजपा कार्यकर्ता,
दर्जनो लोगो पर मामला दर्ज
नवी मुंबई। खारघर के भाजपा कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक सब्जी बिक्रेता एंव उनकी माँ की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खारघर पुलिस ने खारघर के भाजपा कार्यकर्ता रमेश खड़कर एंव उनके दो बेटों सहित दर्जनो समर्थकों के विरुद्ध मामला दर्ज की है. हालांकि इस तरह भाजपा कार्यकर्ता की गुंडागर्दी के कारण हमलावरों पर कड़ी कार्यवाई की मांग नागरिको द्वारा की गई है।
सब्जी एंव फल बिक्रेता किरण गीते ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि सेक्टर 21 में दशहरा के अवसर पर फूल एंव अन्य सामान की बिक्री के लिए रखे थे. इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे भाजपा कार्यकर्ता रमेश खड़कर आया एंव आम के पत्ते की मांग की. लेकिन आम का पत्ता समाप्त होने के कारण किरण ने कहा नही है. इसके बाद उन्होंने पहचान के कारण चाय- पानी के लिए पूछा. इसी बात से नाराज रमेश गाली गलौज कर मारपीट किया. जिसके कारण जब वह पुलिस स्टेशन जाने के लिए निकले तो पीछे से आकर बेटों एंव समर्थकों को हत्या करने का आदेश दिया. इस दौरान सभी ने मिलकर बेरहमी से बेटे और मां की पिटाई करते करते पुलिस स्टेशन के बाहर तक गए. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिको ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना कर कार्यवाई की मांग किए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज की है।